होम इंश्योरेंस में ऐड ऑन बेनीफिट्स लेने के क्या फायदे है

Home Insurance Add Ons

होम इंश्योरेंस  का बेसिक प्लान आमतौर पर उन सभी बातों को  कवर करता है, जो लगभग सभी घर के लिए समान रूप से जरुरी है। लेकिन कुछ घर खास होता हैं और खास होती है उसकी जरूरतें।

ऐसी ही खास जरूरतों को पूरा करने के लिए बने हैं  होम इंश्योरेंस  के ऐड ऑन बेनिफिट्स, जो बेसिक इंश्योरेंस  प्लान के दायरे को बढ़ाकर ग्राहक को बेहतर सेवा देने का काम करते है।अधिकतर लोग बेसिक इंश्योरेंस  पैकेज से संतुष्ट हैं क्योंकि उनकी जरूरतें सीमित हैं, लेकिन  जो मकान अपनी भौगोलिक परिस्तिथि के कारण या घर में मौज़ूद कीमती सामान की वजह से, ज्यादा असुरक्षित हैं, उनके लिए होम इंश्योरेंस  के ऐड ऑन  बेनिफिट्स बहुत उपयोगी हैं,  जैसे-
घर के महँगे सामान का कवरेज -किसी भी इंश्योरेंस  एजेंट से कहीं बेहतर आप जानते हैं कि घर का ऐसा कौन- कौन सा सामान है जिसे इंश्योरेंस  की जरुरत है। अगर बेसिक इंश्योरेंस  प्लान की लिमिट की वजह से कई सामान कवरेज क्षेत्र से बाहर रह  जाते हैं, तो आपको घर के महँगे सामान की सुरक्षा के लिए मिलने वाले ऐड ऑन राइडर को जरूर लेना चाहिए। यदि आप एंटीक्स, गहने, पुरानी आर्ट की वस्तुएँ, जैसे - मिनिएचर पेंटिंग्स, पुरानी किताबें, महँगी घडियाँ या इसी तरह की अन्य चीज़ों के मालिक हैं, तो यह राइडर खास आपके लिए बना है। इस राइडर का प्रीमियम थोड़ा ज्यादा होता है, लेकिन इस तरह की संपत्ति भी कुछ खास लोग लोगों के पास ही होती है, और अगर किसी वजह से इन्हें नुकसान पहुँचा, तो वह कई गुना महंगा सौदा साबित होगा। 
प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान का कवरेज  -एक बेसिक इंश्योरेंस  कवर घर की इमारत को पॉलिसी में स्वीकृत दुर्घटनाओं जैसे आग और सम्बंधित घटनाओं में ही सुरक्षा देता है। लेकिन कुछ मकान  ऐसे इलाकोँ  में होते हैं जिनके  प्राकृतिक आपदाओं की  चपेट में आने की संभावना ज्यादा होती है, जैसे बिहार की कोसी नदी का इलाका जो हर साल बाढ़ की चपेट में आता हैं, या उत्तर हिमालय का कश्मीर से लेकर उत्तराखण्ड तक का क्षेत्र, जो कभी भी भूकंप से काँप उठता है। ऐसे में अगर आपको प्राकृतिक दुर्घटनाओं से मकान को  होने वाले नुकसान का कवरेज चाहिए ,तो बेसिक इंश्योरेंस  से आगे बढ़कर इस ऐड ऑन राइडर को अपने प्लान में शामिल करना उचित होगा।
मानव निर्मित आपदाओं से होने वाले नुकसान का कवरेज - प्राकृतिक आपदाओं की तरह मानव निर्मित आपदाओं में, जैसे- युद्ध, आतंकवाद, दंगे आदि के दौरान संपत्ति को होने वाले नुकसान को यह ऐड ऑन कवरेज देता है। हमारे देश का सीमावर्ती इलाका अक्सर युद्ध जैसे हालत का सामना करता रहता है, इसी तरह आतंकवाद से सामना तो देश का कोई भी इलाका कभी भी कर सकता है। बेसिक इंश्योरेंस  प्लान में इसका कवरेज नहीं मिलता। 

Points to remember before buying Home Insurance


घर से चलाए जाने वाले बिज़नेस का कवरेज –  घर से किसी भी तरह का बिज़नेस चलाना होम इंश्योरेंस  के बेसिक इंश्योरेंस  पॉलिसी में कवर नहीं होता। जो व्यक्ति अपने घर से या घर के किसी भाग को  किसी तरह का कारोबार करने के लिए  इस्तेमाल करता है, उनके लिए यह  ऐड ऑन कवरेज बहुत उपयोगी है। यह बिज़नेस से जुडा  जो भी सामान आपके घर में  है उसे इंश्योरेंस  का लाभ देता  हैं। अगर आपके पास सिर्फ बेसिक इंश्योरेंस  कवर है, और आप घर से किसी भी तरह का बिज़नेस चला रहे हैं, तो  किसी भी दुर्घटना की स्तिथि में इंश्योरेंस  कंपनी आपका  क्लेम रोक सकती है, या ऐसा भी हो सकता है  कि आपका  क्लेम ही रदद हो जाए ।

किराये के मकान में रहने का कवरेज- होम इंश्योरेंस  का बेसिक प्लान इमारत को होने वाले नुकसान को कुछ परिस्तिथियों में कवरेज देता है। लेकिन अगर नुकसान की वजह से मकान रहने लायक न रह जाए, और मकान बनने तक  आपको किराये के मकान में रहना पड़े तो होम इंश्योरेंस  का बेसिक प्लान अपने सीमित कवरेज की वजह से यहाँ  आपका साथ नहीं देता। वहीँ अगर आपके पास किराये के मकान में रहने के कवरेज वाला ऐड ऑन राइडर है, तो इंश्योरेंस  कंपनी एक निश्चित  समय तक आपके किराये को भी इंश्योरेंस  में कवर करेगी। यही नहीं, अगर आपने मकान का कुछ हिस्सा किराये पर दे रखा था, और मकान को हुए नुकसान की वजह से आपको किराया मिलना बंद हो गया है, तो इंश्योरेंस  कंपनी इसकी भी भरपाई करेगी ।   
लाएबिलिटी से सुरक्षा - इसका मतलब है, आपकी किसी तीसरे व्यक्ति के प्रति जो जवाबदेही बनती है उसकी जिम्मेदारी लेना। यदि आपने किसी तीसरे व्यक्ति को, या उसकी किसी भी तरह की संपत्ति या सामान को  जाने- अनजाने नुकसान पहुँचाया है, और आपकी उसके प्रति जवाबदेही बनती है तो यह राइडर आपको ऐसी परिस्तिथि में सुरक्षा का कवरेज देता है। जैसे आप अपने घर से कपडे का बिज़नेस करते हैं और ड्रेस की डिलीवरी के दौरान सुई उसमें रह जाती है, जो ग्राहक को ड्रेस पहनते समय चुभ जाती है और वह आपके ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगता है, या कोई आपके घर आता है और उसके बच्चे को आपका पालतू कुत्ता काट लेता है। इस तरह की या इससे भी ज्यादा गंभीर घटना कभी भी घट सकती है, जिससे लाएबिलिटी का राइडर आपका बचाव  करता है।
होम इंश्योरेंस  के ऐड ऑन बेनीफिट्स बहुत काम के होते हैं। इसका हर एक ऐड ऑन अपने आप में एक छोटा सा स्पेशल इंश्योरेंस  कवरेज है जो घर से जुडी किसी खास चीज़ को बेहतर ढंग से सुरक्षा देता है। बेसिक होम इंश्योरेंस  प्लान के साथ अपनी जरुरत का ऐड ऑन राइडर लेना समझदारी का काम है। 
लेख में लिखी गई बातें जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से हैं। इस विषय को गहराई से जानने के लिए बाजार में मौज़ूद होम इंश्योरेंस  कंपनियों से सीधे जानकारी प्राप्त करें।

Home Insurance FAQ

 

Add new comment