यात्रा बीमा

Q
ट्रैवल इंश्योरेंस कौन कौन सी परेशानी से बचाता हैं?
Ans

ट्रैवल इंश्योरेंस यात्रा के दौरान लगभग सारी परेशानी जैसे की फ्लाइट लेट या कैंसल हो , पासपोर्ट या सामान खो जाए, परदेस में बीमारी या एक्सीडेंट हो जाने पर आपके काम आता है और इन सब से होने वाले नुक्सान की भरपाई करता है

Q
ट्रैवल इंश्योरेंस हमें किस यात्रा के लिए लेना चाहिए?
Ans

ट्रैवल इंश्योरेंस हमें सभी यात्राओं चाहे वो भारत में हो या विदेश में लेना चाहिए क्योकि यह यात्रा से जुड़े सभी जोखिमों को कवर करता है और उनसे होने वाले नुक्सान से बचाता है।

Q
देश के बाहर जाने के लिए यात्रा बीमा लेना जरूरी है?
Ans

हाँ कुछ देशों मैं जाने के लिए आपको यात्रा बीमा लेना जरूरी होता है।

Q
यात्रा बीमा हमें क्यों लेना चाहिए?
Ans

यात्रा बीमा आपको मुसीबत के समय मदद करता है अगर यात्रा के दौरान आपके परिवार में कोई  बीमार हो जाए या कोई मैडिकल इमरजेंसी आ जाए तो आप बिना खर्च की चिंता किए इलाज करवा सकते है। यात्रा बीमा लेने से आप बेफिक्र होकर अपनी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं।

Q
डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस कब काम आता है और इसमें क्या-क्या कवर होता है?
Ans

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस तब काम आता है जब आप अपने ही देश में यात्रा कर रहे होते है। यह इंश्योरेंस  आपको कोई भी मेडिकल इमरजेंसी, विकलांगता, मृत्यु , यात्रा में  चेक-इन हुए सामान की चोरी, फ्लाइट में देरी को कवर करता है।

Q
यात्रा बीमा कितने प्रकार की होती है ?
Ans

आजकल बाजार में हर तरह की ज़रुरत के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान्स उपलब्ध है और आप अपनी ज़रुरत के अनुसार जो आपके लिए सही हो चुन सकते  है

-           डोमेस्टिक ट्रैवल जो आपको देश में यात्रा के दौरान मदद करती है।

-           अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस जो आपको देश के बाहर मतलब विदेश में भी मदद करती है

-           स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस  विदेश में पढ़ने वाले बच्चो के लिए बहुत ही आम है और यह यात्रा बीमा विदेश में बहुत ही फायदेमंद होता है।  

-           मैडिकल ट्रैवल इंश्योरेंस का मुख्य उद्देश्य कोई भी मैडिकल इमरजेंसी के खर्च से सुरक्षा देता है।

-           ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस जब आपको बहुत सारे लोगो के साथ यात्रा कर रहे होते है तो बहुत ही फायदेमंद होता है और ये आपके पैसे और समय भी बचाता है क्योंकि हर व्यक्ति के लिये अलग अलग इंश्योरेंस  लेने में पैसे और समय ज्यादा लगते है।

-           फैमि‍ली ट्रैवल इंश्योरेंस तब आपको ज़रूर लेनी चाहिए जब पूरे परिवार के साथ घूमने जा रहे हो। 

-           मल्टी-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस  बहुत काम आती है जब आप साल में कई बार देश-विदेश में यात्रा करते है।  इस बीमा में आपको हर बार यात्रा से पहले इंश्योरेंस  नहीं पड़ती और बस साल में एक बार प्रीमियम दे के आप सुरक्षित जाते है।

-           सिंगल-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस  आपको एक यात्रा के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है।

Q
अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस कब काम आता है और इसमें क्या-क्या कवर होता है?
Ans

अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस तब काम आता है जब आप देश से बाहर विदेश में यात्रा कर रहे होते है। यह इंश्योरेंस आपको विदेश में अचानक हुए मैडिकल इमरजेंसी या फिर एक्सीडेंट पर महँगे इलाज के खर्च , विकलांगता, मृत्यु  में भी कवर प्रदान करता है। साथ ही साथ यात्रा में  चेक-इन हुए सामान की चोरीफ्लाइट में देरी या रद्द होना , इमरजेंसी भारत वापस के खर्च , दस्तावेज के खो जाने पर नये दस्तावेज बनाने के खर्च को भी कवर करता है।

Q
स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस कब काम आता है और इसमें क्या-क्या कवर होता है?
Ans

स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस  काम आता है जब  बच्चे बाहर विदेश में पढ़ने जाते है.  इसमें किसी भी चिकित्सा के खर्च, पासपोर्ट या दस्तावेज़ खो जाने पर नए दस्तावेज़ बनाने के खर्च और पढाई में किसी वजह से रुकावट पर किए गए खर्चो के लिए कवर प्रदान किया जाता है।

Q
ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस कब काम आता है और इसमें क्या-क्या कवर होता है?
Ans

ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस  काम आता है जब आप बहुत सारे लोगो के साथ अथवा ग्रुप में ट्रैवल या कही घूमने जा रहे हो। इस इंश्योरेंस में आपके ग्रुप में किसी को भी मैडिकल इमरजेंसीचेक-इन हुए सामान की चोरीफ्लाइट में देरी या रद्द होना से हुए नुकसान को कवर देता है

Q
फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस कब काम आता है और इसमें क्या-क्या कवर होता है?
Ans

फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस  काम आता है जब आप अपने पुरे परिवार के साथ घूमने जा रहे हो। इस बीमा में पूरे परिवार में किसी भी व्यक्ति को यात्रा में होने वाली परेशानियों जैसे की हॉस्पीटल में भर्ती, सामान खो जाने पर कवर, और अन्य इमरजेंसी से भी कवर प्रदान करती  है।

Q
मल्टी-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस कब काम आता है और इसमें क्या-क्या कवर होता है?
Ans

मल्टी-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस  काम आता है जब आप साल में कई बार देश या विदेश में यात्रा करते है, तब पूरे साल के लिए एक ही ट्रैवल इंश्योरेंस  ले के अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं । यह आपको  मैडिकल इमरजेंसी, सामान खो जाना या फिर कोई अन्य इमरजेंसी से भी कवर प्रदान करती  है।

Q
सिंगल-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस कब काम आता है और इसमें क्या-क्या कवर होता है?
Ans

सिंगल-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस इंश्योरेंस  काम आता है एक सिंगल-ट्रिप के लिए । यह कवरेज प्रदान करती है जिसमें मैडिकल खर्चे और किसी और इमरजेंसी को कवर करती है, साथ ही साथ  चेक-इन किए हुए सामान के नुकसान के लिए भी कवरेज शामिल है।.