विभिन्न प्रकार के ट्रेवल इंश्योरेंस और उनका कवरेज

Types of Travel Insurance

 

हम सभी सफर करते हैं और हर किसी के सफर पर जाने की अपनी वजह होती है। कोई छुट्टियों में घूमने जाता है, तो कोई काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता है, कोई उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाता है, तो कोई बेहतर इलाज पाने के लिए। जिस तरह यात्रा अलग- अलग प्रकार के होते हैं, उसी तरह ट्रेवल इंश्योरेंस  भी कई प्रकार के हैं, जैसे-   

ट्रेवल एक्सीडेंट इंश्योरेंस  - 
यह इंश्योरेंस  सड़क या हवाई यात्रा के दौरान  दुर्घटना  में होने वाली मृत्यु को, या दुर्घटना के कारण शरीर के किसी अंग की हानि को,और उसके द्वारा परिवार पर छाए आर्थिक संकट को कवर  करता है। इस इंश्योरेंस  का लाभ व्यक्ति को या उसके परिवार को दिया जाता है । इसकी खास बात यह है कि यह टर्म लाइफ और एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी इंश्योरेंस , दोनों के फायदे को एक साथ कवर करता है। आम तौर पर लिए जाने वाले इंश्योरेंस  में कई ऐसी परिस्थितियां होती हैं जिन्हें कवरेज से बाहर रखा जाता है , जिन्हे  एक्सक्लूज़न कहते हैं।  ट्रेवल एक्सीडेंट इंश्योरेंस  में यात्रा की दृष्टि से जो भी परिस्तिथियाँ दुर्घटना का कारण बन सकती हैं , उन्हें शामिल किया  जाता है।  यात्रा के दौरान  जितने  समय के लिए यह इंश्योरेंस  लिया जाता है, इसका कवरेज सिर्फ उतने ही समय के लिए उपलब्ध  होता है। यह इंश्योरेंस  उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो  काम के सिलसिले में अक्सर सफर पर रहते हैं, या जिनका आना -जाना उन इलाकों में  होता है जहाँ जान का  जोखिम है, जैसे युद्ध या आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र आदि।

ट्रेवल मेडिकल और मेडिकल इवेकुएशन इंश्योरेंस  - आम तौर पर लिए जाने वाले मेडिकल इंश्योरेंस  तब बौने साबित होते हैं जब हम किसी दूसरे देश में कदम रखते हैं क्योंकि वहां पैदा होने वाले मेडिकल इमरजेंसी के हालात को वह कवर नहीं करते। परदेस में यदि सफर के दौरान अचानक आपातकालीन चिकित्सा की स्थिति पैदा हो जाती है, या दुर्घटनाग्रस्त होने पर इलाज की जरुरत पड़ती है, तो ट्रेवल मेडिकल इंश्योरेंस  इन  सब का कवरेज देता है। इसके अलावा दूर -दराज़ की  जगह पर मान लीजिये आप ट्रैकिंग कर रहे हैं, और कोई मेडिकल इमरजेंसी  हो जाती हैं, तो यह इंश्योरेंस  व्यक्ति को  इलाज के लिए उचित जगह पर  ले जाने का बंदोबस्त भी करता है। इससे भी  ज्यादा मुश्किल की घड़ी  तो तब है अगर विदेश में किसी की मृत्यु हो जाती है।  ऐसे में यह इंश्योरेंस  मृतक के अवशेष को वापस देश में लाने की व्यवस्था भी करता है।  
यह इंश्योरेंस  उन लोगों के लिए उपयोगी है जो काम के सिलसिले में अक्सर विदेश में समय बिताते हैं, जिन्हें पढ़ाई के लिए लम्बे समय तक विदेश में रहना पड़ता है , जो वर्क वीज़ा पर विदेश में  नौकरी के लिए जाते हैं, जो माता -पिता या रिश्तेदार विदेश में बस चुके अपने बच्चों के साथ समय बिताने जाते हैं, या फिर वो जो घूमने के लिए विदेश जाते हैं ।

Types of Travel Insurance

पैकेज ट्रेवल इंश्योरेंस  -जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, यह ट्रेवल इंश्योरेंस  यात्रियों के लिए अलग -अलग तरह का कवरेज एक ही पोटली में बाँधकर उनके सामने रख देता है। जैसे-ट्रिप का कैंसिल हो जाना, यात्रा में किसी तरह की रुकावट का आना, यात्री सामान को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना, बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में इलाज की सुविधा, विदेश में किसी तरह की सहायता की जरुरत पड़ना आदि। इसी वजह से यह सबसे  लोकप्रिय ट्रेवल इंश्योरेंस  है। जो लोग परिवार के साथ देश -विदेश घूमने जाते हैं ,समन्दर में क्रूज़ करते हैं, एडवेंचर पर जाते हैं, काम के सिलसिले में, या किसी भी वजह से यात्रा करते हैं, उन सब के लिए पैकेज ट्रेवल इंश्योरेंस  एक अच्छा ऑप्शन है। 

ऐनुअल ट्रेवल इंश्योरेंस प्लान - यह ट्रेवल इंश्योरेंस  कई मायनों में पैकेज ट्रेवल इंश्योरेंस  ही है, बस अन्तर सिर्फ़ इतना है कि ऐनुअल ट्रेवल इंश्योरेंस  प्लान एक नहीं, बल्कि एक  साल के भीतर तय की जाने वाली सभी यात्राओं का इंश्योरेंस  एक ही बार में कर देता है।  इसके अंदर वह उन ढ़ेर सारी बातों को कवर करता है जो पैकेज ट्रेवल इंश्योरेंस  में दे जाती है। यह प्लान उन लोगों के लिये फायदेमंद है जो एक साल में कई बार विदेश आते -जाते रहते हैं, और उनका कार्यक्रम लगभग तय होता है, जैसे- साल में कई स्टेज शो करना, बिज़नेस के सिलसिले में लगातार आते -जाते रहना आदि।

स्पेशिऐलटी ट्रेवल इंश्योरेंस  - आमतौर पर सफर में जाने वाले हर व्यक्ति के पास कोई न कोई इंश्योरेंस  कवर  जरूर होता है।  लेकिन कोई भी इंश्योरेंस  प्लान सभी जरूरतों को पूरा नहीं करता है। यात्रा पर निकलने से पहले अगर यात्री महसूस करता है कि उसे उस सफर के लिए किसी खास तरह के कवरेज की जरुरत है, जो उसके इंश्योरेंस  प्लान में नहीं है, तो स्पेशिऐलटी ट्रेवल इंश्योरेंस  के जरिये वह उस कवरेज की  कमी को पूरा कर सकता है। यह इंश्योरेंस  उस खाली जगह को भरने का काम करता है जिसे बाकी इंश्योरेंस  ने कहीं न कहीं छोड़ दिया होता है। जैसे ट्रेवल एक्सीडेंट इंश्योरेंस  में व्यक्ति का इंश्योरेंस  होता है, गाड़ी का नहीं। तो स्पेशिऐलटी ट्रेवल इंश्योरेंस  सड़क यात्रा के दौरान आपकी कार को या किराये में ली गई कार को सड़क हादसे में होने वाले नुकसान से बचाने का कवरेज देती है, और साथ ही साथ बीच सड़क गाड़ी ख़राब होने पर  मदद उपलब्ध कराने का कवरेज भी देती है। 
सफर पर निकलने से पहले हर कोई ट्रेवल इंश्योरेंस  लेना चाहता है लेकिन वह इतने सारे प्लान और उनसे जुडी छोटी-छोटी बातों में इतना उलझ कर रह जाता है कि, सही फैसला लेने में उसे दिक्कत होती है। लेकिन इन जानकारियों के साथ आप अवश्य अपने लिए एक बेहतर इंश्योरेंस  कवर चुनने में सफल होंगे। लेख में लिखी गई बातें जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से हैं। इस विषय को गहराई से जानने के लिए बाजार में मौज़ूद ट्रेवल इंश्योरेंस  कंपनियों से सीधे जानकारी प्राप्त करें। 

FAQ

 

Add new comment