हेल्थ इंश्योरेंस

Q
हेल्थ इंश्योरेंस की आवश्यकता कब पड़ती है इसको लेने से हमे क्या मदद होती है ?
Ans

हेल्थ इंश्योरेंस का मतलब है "सुरक्षा" जिसकी हमे सबसे ज्यादा तब आवश्यकता पड़ती है जब किसी बीमारी या दुर्घटना के  कारण आपके परिवार के किसी भी सदस्य को अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है और इलाज  कराना पड़ता है।  इस परिस्थिति में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी अस्पताल में हुए खर्च की भरपाई करती है और हमें पैसो के नुक्सान से बचाती है।

Q
हेल्थ इंश्योरेंस हम किस-किस के लिए ले सकते है ?
Ans

हेल्थ इंश्योरेंस आप अपने परिवार मे से किसी के लिए भी ले सकते है। आजकल बाजार में सब के हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध है जैसे की अकेले व्यक्ति , पूरे परिवार या फिर सीनियर सिटीजन के लिए अलग से भी उपलब्ध है।

Q
हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए कितने पैसे देने पडते है ?
Ans

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए कितने पैसे देने पड़ेंगे ये इंश्योरेंस कंपनी तय करती है आपकी आयु और स्वास्थ्य के अनुसार तथा आप कितने का हेल्थ इंश्योरेंस करवाना चाहते है। तभी आपने सुना होगा जितनी कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस लेंगे, उतने ही कम पैसे देने पडते है। 

Q
हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बाद किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकते है ?
Ans

हालांकि आजकल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने ज्यादातर सभी अस्पताल से समझौता किया हुआ है पर फिर भी इलाज कराने से पहले पुष्टि कर ले की वो उनके नेटवर्क पैनल में है या नहीं और अस्पताल में पुष्टि करें की आपकी इंश्योरेंस स्वीकार की जाती  हैं या नहीं।

Q
हेल्थ इंश्योरेंस में सुनिश्चित राशि (कवरेज अमाउंट) का क्या महत्त्व होता है ?
Ans

हेल्थ इंश्योरेंस में कवरेज अमाउंट का मतलब होता है की हमें कितनी रकम का क्लेम मिल सकता है यानि की हॉस्पिटल में भर्ती होने पर हम कितना खर्चा इन्शुरन्स कंपनी से क्लेम कर सकते है।  जितने की भी कवरेज हम सुनिश्चित करते है उसके आधार पर प्रीमियम तय किया जाता है जो हमे हर साल देना होता है। 

Q
अगर आप पुरे साल हेल्थ इंश्योरेंस अवधि में बीमार नहीं पड़े तो कंपनी कुछ पैसे वापसी करेगी या नहीं ?
Ans

नहीं हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आपको पैसे वापसी नहीं करती परंतु अगले साल के प्रीमियम भुगतान करने पर आपको कुछ छूट देती है “नो क्लेम बोनस” के रूप में।        

Q
क्या हेल्थ इंश्योरेंस पहले से हुई बीमारियों के खर्च से भी सुरक्षा देता है ?
Ans

ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी जिस दिन से आपने पालिसी ली है उस दिन से पहले की बीमारियों के खर्च से सुरक्षा नहीं देती है। हर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के  नियम के अनुसार आपको कुछ समय तक (साल या दो साल ) ठहरना पड़ता है और उसके बाद आपकी पुरानी बीमारी का खर्च भी कंपनी देती है उनके नियम व शर्तो के अनुसार। हर कंपनी के अलग नियम है इसलिए हेल्थ इन्शुरन्स लेने से पहले इस बात की जानकारी जरुर ले ।

Q
कौन कौन सी बातें जरूर सोचे हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले ?
Ans

हर व्यक्ति का स्वास्थ्य अलग है और अपनी जरुरत भी अलग-अलग होती है तो इसलिए हेल्थ इन्शुरन्स लेने से पहले निचे लिखी बातों का ख्याल रखना चाहिए  

आपको जरुरत के समय इलाज के लिए कितने राशी की आवश्यकता पड़ेगी ?

आप के परिवार की मेडिकल हिस्ट्री कैसी है ?

आप अपने परिवार में कितने लोगो का बीमा करवाना चाहते है ?

आप के परिवार में बुजुर्ग माता पिता है या नहीं ?

•  आप किस किस्म के हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाना चाहोगे ?

Q
क्या घर के हर सदस्य के लिए अलग हेल्थ इंश्योरेंस लेना पड़ता है ?
Ans

नहीं आपको सबके लिए अलग हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लेना पड़ता है।  बाजार मैं सब के लिए जैसे की अकेले व्यक्ति या माता पिता ,वरिष्ठ नागरिक और पुरे परिवार के लिए प्लान्स उपलब्ध है।

Q
क्या हेल्थ इंश्योरेंस सब तरह की बीमारी के खर्च से सुरक्षा देता है?
Ans

आजकल की हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स लगभग सारी बीमारी के खर्च से सुरक्षा देते है परन्तु फिर भी आप प्लान्स लेने से पहले दस्तावेज़ देख ले के उसमे कौन कौन सी बीमारी कवर है।    

Q
हमें हेल्थ इंश्योरेंस किस समय लेना चाहिये ?
Ans

हेल्थ इंश्योरेंस एक तरह का सुरक्षा कवच है और बीमारी कोई पहले बता के तो आती नहीं तो जितना जल्द हो सके ले ले और होने वाले खर्च से अपने आप को सुरक्षित कर ले।

Q
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का प्लान लेने के बाद संतुष्ट नहीं तो नया प्लान लेना पडेगा या नही?
Ans

नहीं अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लेने के बाद संतुष्ट नहीं है तो अपने प्लान की एक साल की अवधि समाप्त होने पर आप और किसी भी बीमा कंपनी के प्लान ले सकते है।

Q
हेल्थ इंश्योरेंस में कौन कौन से अतिरिक्त विकल्प या राइडर्स होते है ?
Ans

हर इंश्योरेंस प्लान्स के साथ राइडर्स उपलब्ध है और आप अपनी जरुरत के अनुसार ले सकते है। निचे लिखे हुए राइडर्स आजकल बहुत लोग लेते है। 

कमरे के किराया की छूट (रुम रेंट वेवर ) - आप जब किसी हॉस्पिटल में भर्ती होने जाते है तो लगभग सभी हेल्थ इंश्योरेंस के अनुसार आपको सामान्य कमरा अथवा 3 -4 मरीजों के साथ एक ही कमरा दिया जाता है। अगर आपने रुम रेंट वेवर का राइडर लिया है तो आपके अलग से कमरा लेने पर कोई रोक नहीं होती। 

गर्भावस्था मै कवर - इस विकल्प को लेने से आप गर्भावस्था मै कवर भी ले सकते है जो कई बार साधारण हेल्थ इंश्योरेंस इन्शुरन्स में कवर नहीं होती है।  हालांकि आजकल सभी प्लान्स में ये विकल्प देते है पर फिर भी आप बीमा लेने से पहले जरुर देख ले। 

गंभीर बीमारी (क्रिटिकल इलनेस ) - अगर आपको कोई  गंभीर बीमारी है तो आप उसका विकल्प ले सकते है जिसमे कैंसर जैसे रोग या और गंभीर बीमारिया भी शामिल है होता है 

हॉस्पिटल में दवा या और कोई खर्च ( हॉस्पिटल खर्च ) - हॉस्पिटल में भर्ती होने से आपके दवाई या कोई अन्य खर्च को भी आप कवर कर सकते है। 

पर्सनल एक्सीडेंट कवर - कई हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स आपको एक्सीडेंट का कवर नहीं देते है पर अगर आपने पर्सनल एक्सीडेंट कवर लिया है तो  इस कवर में एक्सीडेंट की वजह से नुकसान का भी कवर मिल जाता है। 

Q
हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बाद कोई प्रमाण मिलेगा की इंश्योरेंस हो गई है ?
Ans

हाँ जब आप इंश्योरेंस लेंगे तब आपको इंश्योरेंस कंपनी एक पालिसी सर्टिफिकेट और मेडिक्लेम कार्ड आपके नाम से  जारी करेगी जो आपके इलाज के समय काम आता है।

Q
क्या हेल्थ इंश्योरेंस दुर्घटना के इलाज में भी मदद करती है ?
Ans

नहीं सारी हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी दुर्घटना के इलाज में आपके पुरे खर्च में मदद नहीं करती है हालाँकि कुछ कॉम्प्रिहेंसिव प्लान्स आपको दुर्घटना के खर्च भी देती है। 

Q
क्या गर्भावस्था के अवस्था में भी हेल्थ इंश्योरेंस अस्पताल के खर्चे से मदद करती है ?
Ans

आजकल गर्भावस्था की अवस्था और बच्चे के जन्म का हॉस्पिटल खर्च लगभग सभी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स में कवर होता है परन्तु फिर भी बीमा लेने से पहले दस्तावेजों को जरूर पढ़े। 

Q
क्या धूम्रपान, तंबाकू उत्पाद या शराब पीने वाले का भी हेल्थ इंश्योरेंस करवाया जा सकता है ?
Ans

हाँ पर जो  लोग धूम्रपान, तंबाकू सेवन या शराब पीते है उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस कराने के लिए ज्यादा प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है।  

Q
क्या हेल्थ इंश्योरेंस की प्रतीक्षा अवधि सब इंश्योरेंस कंपनी की एक होती है ?
Ans

हालाँकि सब हेल्थ इंश्योरेंस की प्रतीक्षा अवधि लगभग २-३ साल की होती है परन्तु फिर भी इंश्योरेंस लेने से पहले बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से पुष्टि कर ले या दस्तावेजों को देखे। 

Q
क्या प्रतीक्षा अवधि ख़तम होने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस में सारी बीमारियो के खर्च से भी सुरक्षा मिलती है ?
Ans

हर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्लान्स अलग है और  उनके अनुसार प्रतीक्षा अवधि ख़तम होने के बाद जो भी बीमारियां कवर होंगी उनके दस्तावेजों में दी गई होगी तो प्लान्स लेने से पहले जरुर देखे।  

Q
क्या हेल्थ इंश्योरेंस की प्रतीक्षा अवधि सब इंश्योरेंस कंपनी की एक होती है ?
Ans

हालाँकि सब हेल्थ इंश्योरेंस की प्रतीक्षा अवधि लगभग २-३ साल की होती है परन्तु फिर भी इंश्योरेंस लेने से पहले बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से पुष्टि कर ले या दस्तावेजों को देखे।  

Q
क्या प्रतीक्षा अवधि ख़तम होने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस में सारी बीमारियो के खर्च से भी सुरक्षा मिलती है ?
Ans

हर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्लान्स अलग है और  उनके अनुसार प्रतीक्षा अवधि ख़तम होने के बाद जो भी बीमारियां कवर होंगी उनके दस्तावेजों में दी गई होगी तो प्लान्स लेने से पहले जरुर देखे।   

Q
अगर कंपनी ने हेल्थ इंश्योरेंस करवा रखा है तो क्या अलग से एक और हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते है ?
Ans

हा अगर आपकी कंपनी ने आपका हेल्थ इंश्योरेंस करा रखा है फिर भी अपना अलग से इंश्योरेंस  करवा सकते है।  

Q
अगर हेल्थ इंश्योरेंस कराने के बाद लगता है की कवरेज अमाउंट कम है या हमे लगता है की इस रकम से अस्पताल का खर्च पूरा नहीं हो पायेगा तो हम बढ़ा सकते है ?
Ans

हा आप हेल्थ इंश्योरेंस की रकम को बढ़ा सकते है इसके लिए आपको अलग से टॉप अप प्लान लेना होगा या अगले साल पालिसी रिन्यूअल के समय आप हेल्थ इंश्योरेंस का कवरेज अमाउंट बढ़वा सकते है।

Q
एक ही कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस रखने से कोई लाभ होता है ?
Ans

हाँ अगर आप एक ही कंपनी की हेल्थ इंश्योरेंस रखते है तो साल के अंत में "नो क्लेम बोनस" या और भी कई आकर्षक ऑफर्स कंपनी से मिल सकते है।