कार बीमा

Q
मोटर इंश्योरेंस क्या करता है?
Ans

मोटर इंश्योरेंस  दो तरह की स्थिति में आपके काम आता है।

एक : अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाए तो आप मोटर इंश्योरेंस  से अपना नुक्सान क्लेम कर सकते है।

दो : अगर एक्सीडेंट की वजह से आपकी गाडी को कोई नुक्सान होता है या आपकी गाड़ी से किसी और को जान या माल की हानि होती है....  तब भी मोटर इंश्योरेंस  आपके सभी खर्चो को कवर करता है

Q
कार बीमा के अन्दर क्या-क्या कवर किया जाता है?
Ans

कार बीमा के अन्दर अगर आपकी गाड़ी का सड़क पर एक्सीडेंट हो जाए , गाड़ी चोरी हो जाए, गाड़ी में आग लग जाए या किसी भी कारण से  गाड़ी को  नुक्सान पहुँचे। तब मोटर इंश्योरेंस  आपके सभी खर्चो को कवर करता है

Q
क्या कार का इंश्योरेंस लेना ज़रूरी होता है ?
Ans

हमारे देश में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस मोटर इंश्योरेंस  लेना अनिवार्य हैं यानी की अगर एक्सीडेंट की वजह से आपकी गाड़ी से किसी और को जान या माल की हानि होती है तो मोटर इंश्योरेंस  सामने वाले का सब नुक्सान भरता है।

Q
कार इंश्योरेंस में कितने तरह के कवर होते है?
Ans

 कार इंश्योरेंस या मोटर बीमा में प्रमुख रूप से दो प्रकार के कवर उपलब्ध हैं।

• थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर 

• कॉम्प्रिहेंसिव कवर

Q
कार इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर किस काम आता है ?
Ans

यह कवर कानून के अनुसार जरुरी है। कार इंश्योरेंस में थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर की जरुरत तब पड़ती है जब आपकी गाड़ी से किसी अन्य व्यक्ति का कोई नुकसान हो जाता है और बीमा कंपनी आपकी और से  उसका भुगतान करती है।  

Q
कार बीमा मैं पर्सनल एक्सीडेंट किस काम आता है ?
Ans

कार इंश्योरेंस में पर्सनल एक्सीडेंट की जरुरत पड़ती है जब अचानक सड़क पर कोई एक्सीडेंट हो जाता है और उसमे लगी चोट या अपाहिज होने की वजह से हॉस्पिटल में इलाज का बहुत सा खर्चा होता है। अगर आपने यह -कवर लिया है तो उसमे बीमा कंपनी अस्पताल में इलाज के सरे खर्च का भुगतान करती है।

Q
कार इंश्योरेंस में कॉम्प्रिहेंसिव कवर किस काम आता है ?
Ans

कार इंश्योरेंस में कॉम्प्रिहेंसिव कवर बहुत ही फायदेमंद है और आजकल ज़्यादातर लोग यही प्लान लेना पसंद करते है।  कॉम्प्रिहेंसिव कवर यानी कि पूरी कवरेज पालिसी होती है जिसमें आपको गाड़ी के इंजन की सुरक्षा , गाड़ी की कीमत जो समय के साथ कम होती है और उसके कम होने से हुआ  नुक्सान या अगर दुर्घटना में आपको कोई चोट लगती है और उसका इलाज कराने में जो खर्च आता है वो भी कंपनी देती है। इसके अलावा गाड़ी चोरी होने या एक्सीडेंट में सामने वाली पार्टी को हुए नुक्सान की भी कवरेज मिलती है।

Q
अगर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया हो और उस समय ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास न हो तो क्लेम मिलता है क्या नहीं ?
Ans

नहीं। जिस समय आपकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, उस समय अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो क्लेम नहीं दिया जाता।

Q
हमें कार इंश्योरेंस का कितना प्रीमियम देना होगा ये कैसे पता चलेगा ?
Ans

कार इंश्योरेंस आपको कितना प्रीमियम देना होगा ये कुछ बातों पर निर्भर करता है जैसे की 

  1. कार कोन से साल की बनी है या कितनी पुरानी है  - अकसर पुरानी गाड़ी का प्रीमियम ज्यादा आता है।
  2. कार का कोन सा मॉडल है (बड़ी गाड़िया जैसे की स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल के प्रीमियम ज्यादा होते है )
  3. कार में CNG लगी है या नहीं
Q
कार इंश्योरेंस आप कितने साल के लिए सकते है?
Ans

कार इंश्योरेंस आप एक साल के लिए ही ले सकते है जो हर साल के अंत रिंनिउ कराना पड़ता है।

Q
क्या हम कार इंश्योरेंस की कंपनी बदल सकते है ?
Ans

हाँ पर साल के अंत में। इंश्योरेंस ख़तम होने से पहले जब आप अपना रिंनिउ करते है उससे पहले आप अपनी इंश्योरेंस की कंपनी बदल सकते है।

Q
अगर पुरे साल में इंश्योरेंस की जरुरत नहीं पड़ी यानि अपने कोई क्लेम नहीं लिया तो कुछ फायदा होता है ?
Ans

हाँ अगर आपने पुरे साल में कोई क्लेम नहीं किया है तो आपको एक बोनस जिसको “नो क्लेम बोनस” भी बोलते है वो आपको दिया जायेगा और आपका अगले साल का प्रीमियम कम हो जायेगा। 

Q
कार इंश्योरेंस लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत होती है?
Ans

कार इंश्योरेंस लेने के लिए मुख्य तौर पे आपका ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के दस्तावेज RC की कॉपी और कभी कभी गाड़ी आपकी है उसका प्रमाण मांगते है।

Q
कार इंश्योरेंस के क्लेम लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत होती है?
Ans

कार इंश्योरेंस के क्लेम लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों  की जरुरत होती है

  1. RC की कॉपी
  2. आपका ड्राइविंग लाइसेंस
  3. गाड़ी की रिपेयर कराने का गेराज का बिल
Q
क्या हम कार इंश्योरेंस का प्रीमियम कम करवा सकते है?
Ans

हाँ इन सब बातों को गौर करने से आप कार इंश्योरेंस का प्रीमियम कम करवा सकते है

वोलंटरी एक्सेस - इस विकल्प मैं दुर्घटना के बाद आप खर्च का जितना हिस्सा देने के लिए तयार होंगे उतना प्रीमियम कम होता है। 

एंटी-थेफ्ट डिस्काउंट - अगर आप गाड़ी में ARAI (ऑटोमोबाइल रिसर्च) से मानित में एंटी-थेफ्ट मशीन लगा रखी है तो भी आपका प्रीमियम कम होता है।

खास सदस्यता  - अगर आप ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, डॉक्टर, आर्मी या गवर्नमेंट कर्मचारी के सदस्य हो तो आपको इंश्योरेंस प्रीमियम में छूट मिलती है।

Q
गाड़ी बेचने के बाद कार की इंश्योरेंस ख़तम हो जाती है या उसको आप नई कार में बदल सकते हो ?
Ans

अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी बेच रहे है और नई ले रहे  तो आप अपनी इंश्योरेंस को बदलवा सकते है परन्तु आपकी नई गाड़ी के प्रीमियम का जो अंतर होगा वो आपको देना होगा।

Q
कार इंश्योरेंस लेने से पहले क्या क्या चेक करना चाहिए ?
Ans

कार इंश्योरेंस लेने से पहले यह चेक करे की कंपनी ने पिछले सालो में कितने क्लेम सेटल किए हैं और कितने गेराज (सर्विस स्टेशन) में उनकी कैशलेस सुविधा उपलब्ध है।

Q
कार इंश्योरेंस में पुराने पुर्जो का भी कवर मिलता है ?
Ans

अगर आप पुर्जो का भी कवर लेना चाहते है तो जीरो डेप्रिसिएशन कवरेज लेना पड़ता है। इस कवरेज में सभी पुराने पुर्जे भी कवर में शामिल हो जाते हैं  और नए पुर्जो के जितना कवरेज मिलता है