छुट्टियों में घूमने जाते समय ट्रेवल इंश्योरेंस लेने के फायदे

Travel Insurance Benefits

 

दूर देश जाने की हो तो भई क्या कहने।  टिकट की बुकिंग ,होटल की बुकिंग, कौन- कौन सी जगह घूमने के लिए मशहूर है, और भी न जाने क्या-क्या योजनाएँ बननी शुरू हो जाती हैं, और सपनों के पंख उड़ान भरना शुरू कर देते हैं।

पर एक बार भी हमारे मन में यह विचार नहीं आता कि किसी वजह से हमारे सुहाने सफर में  कोई  परेशानी या बाधा भी आ सकती है। लेकिन यह सत्य है। सफर के दौरान रुपये-पैसे की चोरी  हो सकती है, सामान गुम हो सकता है, या तबियत ख़राब हो सकती है। इसलिए छुट्टियाँ मनाने जाना है तो ट्रेवल इंश्योरेंस  साथ में लेना समझदारी होगी क्योंकि इसके कई फ़ायदे हैं-


फ्लाइट छूट जाने या कैंसिल होने के कारण होने वाली परेशानी - कई बार ऐसा होता है कि एयरपोर्ट पहुँचने पर पता चलता है कि किसी वजह से फ्लाइट कैंसिल हो गई है। 
ऐसा भी हो सकता है कि आप सफर के लिए निकलें और टैक्सी में आपका हैंडबैग छूट जाए जिसमें पासपोर्ट, टिकट, मोबाइल और पैसा सबकुछ था। आप टैक्सी वाले को ढूंढते रह जाते हैं, और उधर फ्लाइट मिस हो जाती है। 
या ऐसा भी हो सकता है कि हवाई जहाज़ उड़ने ही वाला हो, और उसी समय खबर आती है कि जहाज़ में तकनीकी खराबी आने की वजह से उड़ान में देरी है। नतीजा यह होता है कि आगे के सफर की कनेक्टिंग फ्लाइट मिस हो जाती है। 
इस तरह छुट्टियों के शुरुवात में ही छुट्टियों का मज़ा किरकिरा होना शुरू हो जाता है। यह किसी के साथ भी हो सकता है। लेकिन अगर आप ट्रेवल इंश्योरेंस  के साथ सफर कर रहे हैं और इंश्योरेंस  कंपनी के द्वारा कवर होने वाले किसी भी कारण से फ्लाइट मिस या कैंसिल होती है, तो इंश्योरेंस  कंपनी आपकी यात्रा की वैकल्पिक व्यवस्था करेगी, और कैंसिलेशन  चार्जेज़ हों या पहले से किया गया कोई भी बुकिंग, उन सबको इंश्योरेंस  में कवर करेगी। 

Travel Insurance & Why its important


सफर के दौरान आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना –     


जरुरी कागज़ या पैसों का चोरी हो जाना -
आपका  पासपोर्ट पराये देश में आपकी पहचान है, और उस पर लगा वीज़ा विदेश में कदम रखने  के लिए सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट। अगर छुट्टियों का आनंद लेते समय आपका हैंडबैग किसी ने चुरा लिया, या किसी अन्य वजह से आपने अपना पासपोर्ट गुम कर दिया तो आप समझ सकते हैं कि यह कितनी बड़ी परेशानी की बात है। या ऐसा भी हो सकता है कि आपका क्रेडिट कार्ड, फोरेक्स कार्ड या पैसा खर्च करने का कोई अन्य साधन चोरी हो जाए, तो ऐसे में आप क्या करेंगे। इस समय अगर आप ट्रेवल  इंश्योरेंस  के कवरेज में हैं तो कंपनी के हॉटलाइन नंबर पर संपर्क करने पर वह पासपोर्ट दोबारा बनाने से लेकर क्रेडिट कार्ड, तथा गुम हो चुके बाकि कागज़ात दोबारा वापस पाने या दोबारा बनाने में आपकी सहायता करेगी। इसके अलावा इन सब काम को करने में जो भी खर्चा आएगा उसका भुगतान भी करेगी। 


सफर के दौरान चेक्ड -इन सामान का गुम हो जाना – आप छुट्टियों का मज़ा लेते हुए एक शहर से दूसरे शहर की फ्लाइट ले रहे हैं, और किसी एयरपोर्ट पर आपको पता चलता है कि आपका सामान तो कन्वेयन्स बेल्ट पर आया ही नहीं, और किसी दूसरी फ्लाइट में चला गया है, और एयरलाइन्स को वहाँ से सामान वापस लाने  में वक्त लगेगा। या ऐसा भी हो सकता है कि सामान वापस मिले ही नहीं। यह चिन्ता का विषय है क्योंकि सामान में कपड़ों के अलावा आपके और भी कई जरुरी चीज़ें हैं, जिन्हें वापस पाना बहुत जरुरी है । विदेशी जमीन पर वैसे भी आपके पास सीमित साधन होते हैं, और परदेस में मदद करने वाला भी कोई नहीं होता। ऐसे समय पर अगर एयरलाइन्स को सामान वापस लाने  में देरी होती है, जो अलग-अलग इंश्योरेंस  कंपनी के हिसाब से 12 -24  घण्टे हो सकता है, तो इंश्योरेंस  कंपनी यात्री को कपडे तथा अन्य ज़रूरी सामान खरीदने के लिए पैसा रिफंड करती है, और सामान वापस न मिलने की स्तिथि में उन्हें दोबारा खरीदने की सुविधा देती है ।

मुसीबत और बीमारी बता कर नहीं आते। पता चला एस्कलेटर पर चलते हुए पैर फिसल गया और  फ्रैक्चर हो गया, या ऐसा भी हो सकता है कि वेटिंग लाउन्ज में बैठे-बैठे अचानक तबियत ख़राब हो गयी। ऐसी स्तिथि में घूमना -फिरना तो दूर की बात, अस्पताल में  भर्ती होने की नौबत आ जाती है। परदेस में अगर ऐसे हालात पैदा होते हैं तो एम्बुलेंस, अस्पताल  और दवाई का खर्चा जुटाना मुश्किल हो जाता है।  ट्रिप एक्सीडेंटल कवरेज और मेडिकल इवेकुएशन, ट्रेवल इंश्योरेंस  के ऐसे दो फीचर हैं जो सफर के दौरान अचानक पैदा हुए मेडिकल इमरजेंसी के हालत से निपटने में बहुत मददगार साबित होते हैं। यात्रा पर जाने से पहले लिया गया ट्रेवल इंश्योरेंस  आपातकालीन चिकित्सा के समय के खर्चों की भरपाई करता है।

जब कभी हम घूमने जाते हैं तो न जाने कितने पैसे शॉपिंग पर और इधर उधर खर्च कर देते हैं। अगर हम गौर से सोंचें तो  थोड़ा सा पैसा अधिक देकर टिकट के साथ  लिया गया ट्रेवल इंश्योरेंस  न जाने कितनी अनजान परेशानियों के समय हमारे काम आता है । कई जानी- मानी ट्रेवल इंश्योरेंस  कम्पनियाँ तो चौबीस घण्टे ग्राहकों की समस्या का समाधान करती रहती हैं। छुट्टियों का असली मज़ा भी तभी है जब कोई भी परेशानी आपके आनन्द में खलल न डाल सके।
लेख में लिखी गई बातें जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से हैं। इस विषय को गहराई से जानने के लिए बाजार में मौज़ूद ट्रेवल इंश्योरेंस  कंपनियों से सीधे जानकारी प्राप्त करें।

Travel Insurance FAQ

 

Add new comment